रामपुर के काशापाट के दो युवाओं ने की पहली बार ही यूजीसी नेट की परीक्षा पास

0
763

रामपुर बुशहर: शिमला जिला के रामपुर के अंतर्गत आने वाले दुरदराज क्षेत्र काशापाट के दो युवाओं ने हाल ही में आयोजित यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर अपने माता-पिता, टीचर्स और रामपुर उपमंडल का नाम रोशन किया है। उपमंडल के दुर्गम क्षेत्र काशापाट से संबंध रखने वाले संदीप पुत्र जगतराम ने संगीत विषय में नेट परीक्षा पास की। संदीप ने पहले प्रयास में ही यह परीक्षा पास करने में सफलता पाई। संदीप प्रदेश विश्वविद्यालय में संगीत विषय के तीसरे सेमेस्टर के छात्र हैं। संदीप की उपलब्धि से पूरे काशापाट के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वहीं, संगीत विषय में ननखड़ी तहसील के दधारा गांव के विशाल गझैल पुत्र शशि ने भी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विशाल और संदीप दोनों ने इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में खासी मेहनत कर परीक्षा पास की। अब दोनों कॉलेज प्रवक्ता के लिए सक्षम हो गए हैं। दोनों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, प्रदेश विवि के डॉ. कीर्ति गर्ग को दिया है। दोनों ने कहा कि अभी विश्वविद्यालय में उनका तीसरा सेमेस्टर चल रहा है। वे आगे भी नेट की परीक्षा कड़ी मेहनत से देंगे और इस परीक्षा के जेआरएफ के लिए खुद को तैयार करेंगे। दोनों युवाओं के माता-पिता और ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here