
शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता और नाहन से विधायक राजीव बिंदल ने विधानसभा अध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है।राजीव बिंदल अब प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने वाले है।18 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा जिसमें राजीव बिंदल 17 जनवरी को नामांकन दायर करेंगे।संवैधानिक पद पर होने के कारण वे पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं कर सकते थे इसलिए उन्होंने ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज को राजीव बिंदल ने अपना इस्तीफा सौंपा।इस्तीफे के बाद राजीव बिंदल ने कहा कि पार्टी जो दायित्व उनको सौपेंगी उसके लिए वे तैयार है।