राजधानी शिमला के लोअर बाजार में लगी आग

लाखों रुपये का माल झुलसा ,कड़ी मशक्कत के बाद आग में पाया गया काबू

0
808

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित बंदना एम्पोरियम में सुबह आग लग गई जिसके कारण लाखों रुपयों का माल आग में झुलस गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरु किया गया।आग लगने के कारणों का पता अभी तक चल नहीं पाया है।

कड़ीं मशक्‍कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक इसमें लाखों रुपये के नुकसान अनुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। शिमला के लोअर बाजार में आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों, दुकानों व कार्यालयों से सड़कों पर निकल आए।

जानकारी के अनुसार, शिमला के लोअर बाजार स्थित वंदना एम्पोरियम में शनिवार सुबह आग लग गई। आसपास के दुकानदारों ने आग लगी देखकर फायर ब्रिगेड को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने मजदूरों की मदद से छत तोड़ी। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान बाजार में दोनों ओर से आवाजाही रोक दी गई थी।
एसडीएम शिमला मंजीत शर्मा ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही प्रशासन और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। बाजार में नुकसान ज्यादा ना हो, इसलिए माल रोड के अलावा छोटा शिमला और बालूगंज से भी फायर टेंडर मंगवा लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here