यूके से सिरमौर लौटे 10 लोग, दो का कोविड टेस्ट नेगेटिव, एक की रिपोर्ट का इंतजार

0
722


नाहन: हाल ही में यूके से 10 लोग सिरमौर लौटे हैं। इसमें से तीन का पता लगा लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीनों के कोरोना टेस्ट शनिवार को लिए गए। इनमें से दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि एक व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट रविवार शाम तक मिलेगी। जिला प्रशासन ने शेष सात लोगों से भी स्वेच्छा से आगे आकर जनहित में कोविड टेस्ट करवाने की अपील की है।

बता दें कि बीते दिनों यूके से दस लोग सिरमौर जिले में पहुंचने की जानकारी प्रशासन को मिली थी। इस पर प्रशासन ने बाकायदा एक अपील जारी कर उक्त लोगों से कोविड टेस्ट करवाने की बात कही थी। शनिवार को इन में से तीन लोग आगे आए हैं और उन्होंने कोविड टेस्ट करवाए हैं। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि यूके से लौटे तीन लोगों को कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इनमें से दो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक व्यक्ति के सैंपल की रिपोर्ट रविवार शाम तक आएगी। उन्होंने शेष सात लोगों से भी कोविड टेस्ट करवाने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here