पर्यावरण और हरियाली को बचाने के लिए सुरेंद्र चौैहान ने पिछले कई सालों से छोटा शिमला वार्ड में नई पहल शुरू की है। छोटा शिमला वार्ड में चाहे किसी का जन्मदिन, शादी और शादी की साल गिरह सुरेंद्र चौहान अपने कुछ साथियों के साथ एक पौधा लेकर उनके घर में पहुंच जाते हैं। इसके बाद वे जन्मदिन वाले व्यक्ति या फिर साल गिरह वाले जोड़े के साथ मिलकर उस पौधे को रोपते हैं। इस दौरान वे उन्हें उस पौधे को बचाने को लेकर एक शपथ भी दिलवाते हैं। सुरेंद्र चौहान का कहना है कि इन अवसरों में लोगों की यादें जुड़ी होती हैं इससे लोग इन अवसरों में लगाए हुए पौधों के साथ भी सेंटीमेंटल तौर पर जुड़ें रहेंगे और पौधों को बचाने के लिए प्रयास करेंगे। इस पहल से जहां शिमला में हरियाली बढ़ रही है तो दूसरी तरफ लोग भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहे हैं और वे अपने रोपे हुए पौधों की भी देखरेख कर रहे हैं। इसके अलावा वे वन महोत्सवों और अन्य अवसरों पर लगाए गए पौधौं को जिंदा रखने के लिए हर सप्ताह भाड़े में पानी का टैंकर मंगवाते हैं और 500 के करीब पौधों को पानी देते हैं।
सुरेंद्र चौहान ने बताया कि पौधारोपण की सक्सेस रेशो को बढ़ाने के लिए साल में दो सीजन ऐसे होते हैं जिनमें पौधों को पानी की बहुत जरूरत होती है। वे हर सप्ताह अपने 11 साथियों के साथ एक पानी का टैंकर लेते हैं उन्होंने बताया कि वे राहत होटल के पास, राजभवन के आस पास के क्षेत्र, छोटा शिमला, पैट्रोल पंप के पास का क्षेत्र और अन्य स्थानों जहां पर टैंकर की सहायता से पानी दिया जा सकता है। छोटा शिमला पार्षद सुरेंद्र चौहान नवबहार पेट्रोल पंप के पास लगाए गए देवदार के पौधे को पानी देते हुए यह भी की है मांग सुरेंद्र ठाकुर ने जन्मदिन और सालगिरह और शादी के अवसरों पर पौधा रोपने के लिए एक निती बनाने की मांग करते हैं। निती के निर्माण के लिए वे वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी से मिले और पौधारोपण के लिए पॉलिसी तैयार करने की मांग की। इस पर मंत्री ने संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसके लिए निती बनाएं और उस निती के बारे में सुरेंद्र चौहान को भी जानकारी दी गई। सुरेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें पीसीसीएफ की तरफ से एक पत्र मिला है जिसमें उन्होंने पौधारोपण के लिए निती बनाने की तैयारियों के बारे में जानकारी दी है।