मुख्यमंत्री ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री ने दी उन्हें श्रद्धांजलि

देश की रक्षा करते हुए कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे विक्रम बत्रा

0
903


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कारगिल युद्ध के वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश के इस वीर सपूत ने कारगिल युद्ध के दौरान वर्ष 1999 में देश की सरहदों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश उनके बलिदान की भावना और राष्ट्र की अखण्डता के लिए उनके समर्पण के लिए हमेशा ऋणी रहेगा।

उन्होंने कहा कि कैप्टन विक्रम बत्रा ने सदैव अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्वाइंट 4875 चोटी पर कब्जा करने में सफलता पाई। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया, जो बहादुरी के लिए भारत का सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित सम्मान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here