
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी धर्मपत्नी डाॅ. साधना ठाकुर के साथ नव वर्ष के अवसर पर आज यहां प्रसिद्ध जाखू मन्दिर में पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान मन्दिर परिसर का भ्रमण भी किया और मन्दिर के सुधार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के साथ बातचीत की।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर सत्या कौंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक सूद, उपायुक्त आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोहित चावला और भाजपा के स्थानीय नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।