
दैनिक समाचार पत्र दैनिक सवेरा टाइम्स के प्रदेश प्रभारी धनंजय शर्मा और दिल्ली में रह रहे शिमला के उद्यमी सुरेश गुप्ता ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को एक हजार पीपीई किट्स और एन-95 मास्क भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जहां जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जा सकेगी, वहीं अन्य लोग भी कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लोगों की सहायता के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।