मानसून के चलते प्रवासी परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश

समय पर जगह खाली नहीं की तो की जाएगी क़ानूनी कार्यवाही।

0
860

सुंदरनगर : मानसून सीजन शुरू होते ही नगर परिषद सुंदरनगर ने कमर कस ली है। जिला प्रशासन से मिले दिशा निर्देशों के बाद नगर परिषद सुंदरनगर के अधिकारियों ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया और सुंदरनगर शहर की नालियों और गलियों में साफ-सफाई को लेकर तमाम इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं, इसके अलावा खड्ड के किनारे जो भी प्रवासी परिवार अपना जीवन बसर कर रहे हैं उन लोगों को भी 3 दिनों के भीतर सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश सुंदरनगर पुलिस के सहयोग से दे दिए गए हैं। सुंदरनगर में जल शक्ति विभाग कार्यालय के समीप 10 परिवारों के 40 के लगभग सदस्य खड्ड के किनारे अपना जीवन बसर कर रहे है। बारिश होने से यह क्षेत्र काफी संवेदनशील रहता है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए नगरपरिषद ने उक्त प्रवासी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर निगम प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते प्रवासी लोगों ने उक्त जगह को खाली नहीं किया गया तो उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी।

बयान :
नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि जल शक्ति विभाग कार्यालय के साथ बसे प्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए 3 दिन की मोहलत दी गई है। अगर प्रवासी 3 दिन के भीतर सुरक्षित स्थानों पर नहीं गए तो इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here