मंडी। महेंद्र सिंह की बेटी बंदना गुलेरिया ने महिला मोर्चा महामन्त्री पद से इस्तीफा दे दिया है. भाई को टिकट मिलने को लेकर नाराज़ बंदना ने फेस बुक में लिख “परिवारवाद में हर बार बेटियों की ही बलि क्यों ली जाती है? इस्तीफे के साथ बंदना ने 55 लोगों के समर्थन वाले हस्ताक्षर भी भेंजे हैं.


