कैबिनेटकी बैठक में मंत्री अपने विभाग के सचिव पर खूब बरसे। मंत्री ने कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों आैर मुख्यमंत्री के समक्ष कहा कि विभाग के हर महत्वपूर्ण मसलों को अधिकारी लटका रहे हैं। इस पर काफी समय तक मंत्री ने अधिकारी की खिंचाई की। इसमें अधिकारी ने पक्ष रखते हुए कहा कि हर मसलों पर कानूनी सलाह से लेकर अन्य सलाह में लेने में समय लग जाता है। इस कारण इन मामलों में देरी हो जाती होगी।
मंत्री ने कहा कि इन मसलों को काफी पहले कैबिनेट में लाया जाना चाहिए था। इसमें हो रही देरी से राज्य सरकार को राजस्व में नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए पूरे मामले को शांत कर दिया।