
मंडी : कोविड-19 वैक्सीन चंडीगढ़ से गुरुवार को शिमला पहुंच गई। पुणे स्थित सिरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन को इंडिगो एयरलाइंस से चंडीगढ़ लाया गया। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वैक्सीन को लेकर चंडीगढ़ से शिमला के परिमहल करीब 7 बजे पहुंचे। जहांं से वैक्सीन को प्रदेश के अन्य केंद्रों में भेजा गया है। इसके अंतर्गत वीरवार देर रात मंडी जोनल अस्पताल में टीकाकरण वाहन के माध्यम से कोविशिल्ड वैक्सीन पहुंच गई।
इस अवसर पर सीएमओ डा.देवेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी टीम सहित वैक्सीन वाहन का स्वागत किया और अन्य जिला बिलासपुर, कुल्लू और लाहौल और स्पीति के लिए वैक्सीन भेज दी गई। वहीं मंडी जिला के अंतर्गत डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक, सिविल अस्पताल सुंदरनगर और सिविल अस्पताल करसोग के लिए शुक्रवार तड़के ही कोरोना वैक्सीन भेज दी जाएगी। बता दें कि 16 जनवरी को प्रदेश के डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा वर्करों को टीका लगेगा। वैक्सीन का टीका लगने के 4-6 हफ्ते के बीच दूसरी खुराक दी जाएगी। वहीं 42 दिन तक कोरोना वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति को परहेज करना पड़ेगा। व्यक्ति को भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना होगा, मास्क पहनना होगा, किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में आने से भी बचना होगा।
जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप चंडीगढ़ से शिमला परिमहल पहुंचने के बाद मंडी पहुंच गई है। वैक्सीन बिलासपुर, कुल्लू तथा लाहौल और स्पिति के लिए रेफ्रिजेटिड वाहन के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के बीच भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला के वैक्सीन सेंटरों में भी सुबह ही वैक्सीन भेज दी जाएगी।