बल्ह पुलिस टीम ने बरामद की 4 किलो 40 ग्राम चरस

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की पुष्टि, कहा सोर्स का किया जाएगा पता

0
876

मंडी : मंडी जिला पुलिस नशे के काले कारोबार के खिलाफ एक बार फिर एक्शन मोड़ में आ गई है। ताजा मामले में मंडी जिला की बल्ह पुलिस टीम ने एक आरोपी से 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामद चरस की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस थाना के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार अपनी टीम सहित रत्ती-लेदा मार्ग पर स्थित बाल्ट में नाकाबंदी पर मौजूद थे। इसी दौरान एक आल्टो कार नंबर एचपी-87-0627 को चेकिंग के लिए रोका गया। वहीं कार की चेकिंग के दौरान उससे 4 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस द्वारा चरस और कार को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की शिनाख्त ओमप्रकाश 37 वर्षीय पुत्र राम सिंह निवासी गांव बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुुुरू कर दी है।


मामले की पुष्टी करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस द्वारा चरस की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि चरस लाने के सोर्स के बारे में पता लगाया जाएगा। मामले में इक्नामिक जांच भी अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here