प्रदेश में कोरोना से 16वीं मौत, मैडीकल कॉलेज नेरचौक में 78 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम

तबयीत खराब होने पर मृतिका को 10 अगस्त को कोविड अस्पताल नेरचौक में दाखिल किया गया था

0
845




मंडी जिला के संधोल थी महिला,
हाल ही में पंचकूला से लौटी थी महिला,
सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की मामले की पुष्टि।

सुंदरनगर : हिमाचल में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा रोजना बढ़ने लग गया है। मंगलवार को ताजा घटनाक्रम में कोरोना महामारी से एक 78 वर्षीय कोराना संक्रमित महिला की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 पहुंच गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि सोमवार को सरकाघाट के संधोल क्षेत्र का रहने वाली थी। उन्होंने कहा कि तबियत खराब होने पर मृतिका को 10 अगस्त को कोविड अस्पताल नेरचौक में दाखिल किया गया था। उन्होंने कहा कि मृतिका की ट्रैैव्ल हिस्ट्री पंचकूला की थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here