पंजीकृत उम्मीदवार ही सेना भर्ती में भाग लेंगे

0
877

सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा थल सेना भर्ती रैली के लिए कुल 11 हजार 50 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है। यह जानकारी देते हुए निदेशक भर्ती कर्नल योगेश जोशी ने बताया कि सिरमौर जिला से 4600, सोलन जिला से 3500, शिमला जिला से 2600 तथा किन्नौर से 350 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया।

उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली में केवल पंजीकृत उम्मीदवार ही भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 31 मई, 2016 को जी वी पंथ कॉलेज रामपुर में आरंभ होने वाली भर्ती रैली के लिए उम्मीदवार अपने अकाउंट में लॉगिन कर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। उम्मीदवार प्रिंट आउट लेते समय विशेष ध्यान रखें कि प्रिंट ब्लैक एंड वाईट एवं ए-4 साईज पेपर पर लें। कलर प्रिंट आउट वैध नहीं होगा। बार कोड स्कैनर को न मोड़ें।

भर्ती रैली संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 0177-2652804 पर संपर्क किया जा सकता है। यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य डयूटी (जीडी), सैनिक लिपिक, सैनिक ट्रेडमेन, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक व नर्सिंग सहायक (वेटनरी), सैनिक शिक्षा हवलदार (एजुकेशन हवलदार) और डीएससी (केवल भूतपूर्व सैनिक) पदो ंके लिए होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here