निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर सम्मपन

0
1051

Free ayurvedic health camp
जिला आयुर्वेदिक कार्यालय द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क क्षारसूत्र चिकित्सा शिविर आज सिविल अस्पताल सुन्नी में सम्पन्न हुआ। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी धर्मिला चौहान ने आज यहा यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई, 2016 से आरम्भ इस शिविर में आयुर्वेद विभाग के लगभग 18 कर्मचारियों ने इसमें भाग लिया जिसमें हमीरपुर के डा. नागेन्द्र पाल भी सम्मिलित थे। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न बिमारियों के 63 मरीजों की निःशुल्क जॉच की गई व दवाईयां वितरित की गई। शिविर के दौरान विशेष रूप से बावासीर, भगंदर एवं गुद्दा रोग की बिमारियों की जॉच की गई। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान 16 रोगियों के मुफ्त ऑपरेशन भी किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here