
नाहन: विधायक डा. राजीव बिंदल ने कहा कि जिला मुख्यालय में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम से सिरमौर की समृद्ध संस्कति, कला और भाषा के संरक्षण और विस्तारीकरण में लाभ मिलेगा। इसके साथ ही धरोहर शहर नाहन देश और दुनिया में पर्यटन केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा। आने वाले समय में नाहन नगर और इसके आसपास के क्षेत्र के धरोहर स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। डा. राजीव बिंदल आज नाहन के फाउंडरी परिसर में 23 करोड़ की लागत से बनने वाले ऑडिटोरियम के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फाउंडरी परिसर में बनने वाला यह आधुनिक ऑडिटोरियम जहां एक हजार की क्षमता का होगा। वहीं, इसमें आर्ट गैलरी, म्यूजियम व अन्य सुविधाओं का प्रावधान भी रखा जाएगा। एक छत के नीचे इन सुविधाओं के विकास से सिरमौर ही नहीं प्रदेश भर के कलाकारों, रचनाकारों, चित्रकार आदि सृजन कार्य से जुड़े लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह ऑडिटोरियम फेस्टिवल सीजन में नाहन वासियों को एक बहुत बड़ा तोहफा है जो शहर की गरिमा और सौंदर्य में और अधिक वृद्धि करेगा।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष रेख तोमर, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पाषर्दगण, भाजपा सचिव आरआर ठाकुर, जिला परिषद सदस्य मनीष चौहान, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओपी सैनी, प्रतिभा कौशिक, मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग के अलवा साहित्य और लेखन से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।