नशे के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस की करें सहायता

मंडी में बढ़ रहे सिंथेटिक व केमिकल ड्रग्स के प्रचलन को लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जताई चिंता

0
1127
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री

मंडी : जिला मंडी में बढ़ रहे सिंथेटिक व केमिकल ड्रग्स के प्रचलन को लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने भी गहरी चिंता जताई है। इसको लेकर प्रदेश में सरकार और पुलिस विभाग के द्वारा दिशानिर्देश दिए गए हैं। मंडी जिला हिमाचल प्रदेश के केंद्र में स्थित है और जिला में एनडीपीएस एक्ट के तहत सिंथेटिक ड्रग्स के मामलों में भारी बढ़ौतरी हुई है। इसको लेकर मंडी पुलिस नशे का काला कारोबार करने वाले माफिया पर कार्रवाई तो कर रही हैं, लेकिन अभी तक इन पर पूर्ण रूप से अंकुश लग पाना संभव नहीं हो पाया है। एसपी मंडी ने जिला के लोगों से नशे के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस की सहायता करने की अपील की है।

मंडी जिला एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जिला मंडी में बढ़ रहा नशे का प्रसार एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हिमाचल प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों के अनुसार एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सिंथेटिक ड्रग्स के खिलाफ मंडी पुलिस कार्रवाई अमल में ला रही है। उन्होंने मंडी क्षेत्र में हैरोइन नशे के अधिक प्रचलन की जानकारी प्राप्त हुई है और इस पर पुलिस की नजर बनी हुई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से पुलिस की नशे के खिलाफ जारी मुहिम में सहायता करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here