नम आँखों से किया माँ ने अपने लाडले का स्वागत

0
1180

Anurag Thakur greeted by his mother
बेटे की तरक्की देख मां की आंखों से आंसू रोके नहीं रुके। मां ने भीगी पलकों के साथ अपने लाडले का स्वागत किया, बात हो रही है बीसीसीआई बॉस अनुराग ठाकुर के अपने पैतृक घर समीरपुर पहुंचने की। शुक्रवार देर रात समीरपुर में जश्न जैसा माहौल था। लोग बड़ी बेसब्री से अपने लाडले का इंतजार कर रहे थे। सब कुछ शांत था कि अचानक ही पटाखों के शोर के साथ नारों की बौछार शुरू हो गई। ऐसा हो भी क्यों नहीं। सबका चहेता जो इतने बडे़ पद पर आसिन होने के बाद पहली बार घर आ रहा था।

अनुराग ठाकुर देर रात अपने पैतृक गांव समीरपुर पहुंचे, जहां उनका बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया। माता शीला धूमल ने गांव वालों के साथ मिलकर अनुराग की आरती उतार कर अभिनंदन किया साथ ही घर में बेसब्री से इंतजार कर रहे पूर्व सीएम एवं पिता प्रेम कुमार धूमल के पैर छू कर अनुराग ने आशीर्वाद लिया तो माहौल भावुक हो गया। वहीं घर पर खुशी के मौके पर मिठाई बांटी गई। अपने बेटे के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने की खुशी में माँ ने कहा कि आज का दिन बहुत बड़ा है,जब हमारा लाल इतनी बडी पदवी के साथ घर आया है,माँ की आंखे खुशी के मारे झलक उठी तो आसपास खडे़लोग भी क्षण भर के लिए भावुक हो उठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here