दूल्हे के पिता के खिलाफ एफआईआर

जांच में पाए गए शादी में 200 से ज्यादा मेहमान

0
791

हिमाचल के शिमला जिले के उपमंडल रामपुर में एक शादी में भीड़ उमड़ने पर पुलिस ने दूल्हे के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर शिमला जिले में इस तरह की यह पहली एफआईआर है। राजधानी में भी एक शादी समारोह में बिना मास्क पहने खाना पका रहे दो लोगों के चालान काटे गए हैं। रामपुर में शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग पहुंचे थे। सरकार ने कोरोना के चलते शादी में 50 लोगों के ही शामिल होने की छूट दे रखी है।

पुलिस के मुताबिक 6 और 7 दिसंबर को रामपुर थाने के तहत डकोलर गांव में शादी थी। सोमवार रात रामपुर थाना से हेड कांस्टेबल राजेश की अगुवाई में टीम ने शादी समारोह का निरीक्षण किया तो देखकर अचंभित रह गए। लोगों ने न तो सही ढंग से मास्क पहने थे, न ही यहां सैनिटाइजर और स्क्रीनिंग की व्यवस्था थी। खाना बनाने वालों की कोरोना रिपोर्ट भी आयोजक नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने समारोह में पहुंचे लोगों की संख्या जांची तो इसमें 200 से ज्यादा लोग पाए गए। इस पर डीसी आदित्य नेगी ने एसडीएम रामपुर को इस मामले में तत्काल एफआईआर करवाने के निर्देश जारी किए। इसके बाद पुलिस ने एसडीएम सुरेंद्र मोहन की शिकायत पर दूल्हे के पिता के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here