डॉ.के.सी.आजाद बागवानी विभाग के बने निदेशक

0
776

डॉ. के.सी.आजाद बागवानी विभाग निदेशक

हिमाचल प्रदेश के बागवानी विभाग में कार्यरत डॉ.आजाद आज निदेशक के पद पर पदोन्नत किए गए। के.सी.आज़ाद ने शिमला के नवबहार स्थित बागवानी निदेशालय में लगभग 11 वर्ष के सेवाकाल के दौरान अधिकारी ने मौन पालन, फल प्रसंस्करण, शाखाओं में बतौर विषय विशेषज्ञ के पद पर सेवाएं दी हैं। इसके अतिरिक्त डॉ. के.सी. आजाद समय-समय पर विभिन्न समाजसेवी कार्यों में अपना सहयोग देते रहते हैं। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं बागवानी एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया है।

गरीबी और सुविधओं के आभाव में अपने मुकाम को हासिल करने वाले जिला मंडी के अभी तक के एकमात्र अधिकारी हैं। मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के छोटे से गांव तताहर से संबंध रखने वाले डा.आजाद की प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी स्कूल सरकाघाट से पूरी हुई है। उन्होंने अपनी हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई सोलन के नौणी विश्वविद्यालय तथा पालमपुर से की।

डॉ.आजाद ने अपनी सेवाएं लाहौल-स्पिति से शुरू करके हिमाचल के हमीरपुर, मंडी, कुल्लू कांगडा व शिमला में दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here