ठियोग के सिविल अस्पताल परिसर में रोटरी क्लब ठियोग की ओर से 4 व 5 जून को एक विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। रोटरी के अध्यक्ष दीपराम वर्मा व सदस्य डा0 नलिन शर्मा ने बताया कि इस शिविर में अंबाला के मशहूर नेत्र सर्जन डा0 कपिल वोहरा नेत्र रोगियों की जांच व उपचार करेंगे।
इस शिविर में नेत्रों का उपचार फोको सैक्शन के तहत किया जाएगा। उन्होंने ठियोग उपमंडल के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह किया है। शिविर के लिए पंजीकरण चार जून को शुरू होगा।