जिला दंडाधिकारी शिमला रोहन चंद ठाकुर ने सेब सीजन के दौरान बढ़ते यातायात को मध्यनजर रखते हुए ठियोग के नेहरू ग्राउंड में छोटे व मध्यम श्रेणी के वाहनों को पार्किंग की सुविधा प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश जुलाई माह से 31 अक्तूबर, 2016 तक लागू होंगे। उन्होंने बताया कि आम जनता की सुरक्षा तथा सुविधा को मध्यनजर रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।