ठियोग कन्या स्कूल में छात्राओं को दी आत्म सुरक्षा व स्वास्थ्य की जानकारी

0
1187

Self-defense training for village school girls in India...epa04349127 Indian village school girls demonstrate the self-defense techniques learnt from Indian Border Security Force (BSF) women personnel in Ballaharwal, near the India-Pakistan border, some 40 km from Amritsar, India, 11 August 2014. In the wake increasing crime against women in the country, the school girls were given a training for 2 weeks by the BSF women personnel. EPA/RAMINDER PAL SINGH

बालविकास परियोजना अधिकारी की ओर से ठियोग नगर के कन्या जमा दो विद्यालय में किशोरी छात्राओं के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। इस मौके पर वृत ठियोग की पर्यावेक्षिका सुलता शर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य, पोषाहार, व्यक्तिगत स्वच्छता ,किशोरी शक्ति योजना सहित विभाग की ओर से किशोरों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने किशोरी छात्राओं को इस अवस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में बताया। उन्होंने उनसे संतुलित आहार लेने और इसकी कमी से होने वाले रोगों के बारे में बताया। उन्होंने जंक फूड से छात्राओं को दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर योजना के तहत किशोरियों को मिलने वाले सेनेटेरी नेपकिन और पोषाहार के बारे में भी जानकारी दी गई। इस शिविर में विद्यालय की 85 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here