बालविकास परियोजना अधिकारी की ओर से ठियोग नगर के कन्या जमा दो विद्यालय में किशोरी छात्राओं के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। इस मौके पर वृत ठियोग की पर्यावेक्षिका सुलता शर्मा ने विद्यालय की छात्राओं को स्वास्थ्य, पोषाहार, व्यक्तिगत स्वच्छता ,किशोरी शक्ति योजना सहित विभाग की ओर से किशोरों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने किशोरी छात्राओं को इस अवस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में बताया। उन्होंने उनसे संतुलित आहार लेने और इसकी कमी से होने वाले रोगों के बारे में बताया। उन्होंने जंक फूड से छात्राओं को दूर रहने की सलाह दी। इस मौके पर योजना के तहत किशोरियों को मिलने वाले सेनेटेरी नेपकिन और पोषाहार के बारे में भी जानकारी दी गई। इस शिविर में विद्यालय की 85 छात्राओं ने हिस्सा लिया।