जुब्बल कोटखाई विस क्षेत्र के जिला महासू मीडिया सह-प्रभारी उमेश शर्मा ने रोहित ठाकुर पर भाजपा कार्यकाल में पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा द्वारा शुरू किये गए विकास कार्यो का उद्घाटन करके अपनी राजनीती चमकाने का आरोप जड़ा है। शर्मा ने कहा है कि स्थानीय विधायक ने पिछले 40 महीनों के कार्यकाल में विकास की एक योजना क्षेत्र में नहीं लाई है। जुब्बल कोटखाई भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल जबैइक, महामंत्री सतीश पिरटा, राकेश शर्मा ने भी अपने बयान में कहा है की कांग्रेसी नेताओं का ये कहना कि कड़ीवन में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का बजट तत्कालीन विधायक ख़ुशीराम बालनाहटा ने दिया था इस बात को मानना है कि भाजपा सरकार के समय की योजनाओं का उदघाटन करके रोहित ठाकुर जनता के बीच क्या साबित करना चाहते है । जबकि इस भवन का शिलान्यास पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा ने भाजपा विधायक ख़ुशीराम बालनाहटा की उपस्थिति में किया था और सारा बजट भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था ।
भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने कहा की रोहित ठाकुर पिछले 40 महीनो के बाद अचानक उद्घाटन करने निकल पड़े है जबकि आज तक वो जुब्बल कोटखाई नावर में कोई भी नई योजना लाने में सफल नहीं हुए है। भाजपा पदाधिकारियो ने याद दिलाया कि विधायक रोहित ठाकुर ने तो बिजली के ट्रांफफार्मर तक का उद्घाटन किया है और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने हमेशा ही झूठ कि राजनीति पदाधिकारियो ने याद दिलाया कि विधायक रोहित ठाकुर ने तो बिजली के ट्रांफफार्मर तक का उद्घाटन किया है और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने हमेशा ही झूठ कि राजनीति