जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट पर ट्रायल कल

0
1012
Jubbarhatti airport shimla
करीब तीन साल बाद जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट पर एटीआर-72 विमान उतरेगा। इसके लिए पहली अक्तूबर को ट्रायल होगा। मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश सरकार के अधिकारी एवं नागरिक उड्यन मंत्रालय के साथ हुई अहम बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीजीसीए ने विमान ट्रायल के लिए हरी झंडी दे दी है। बताया गया कि ट्राल के दिन ही डीजीसीए व एयरपोर्ट आथॉरिटी की टीम भी हवाई पट्टिका रिनीक्षण के लिए यहां पहुंचेगी। ऐसे में पिछले तीन सालों से बंद पड़ी हवाई सेवाएं जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट से शुरू होगी। प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश के बाद एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने यहां पर रन-वे कार्य को युद्ध स्तर पर गत 25 सितंबर को पूरा कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रन-वे की लंबाई सौ मीटर और चौड़ाई 7 मीटर अधिक हुई। यानी अब लंबाई 1189 तथा चौड़ाई 30 मीटर हो गई। ऐसे में जाहिर है कि आने वाले फेस्टिवल सीजन के दौरान देश-विदेश से शिमला आने वालों के लिए बेहतर हवाई सेवाओं की सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि रन-वे विस्तार से पहले भी एयर इंडिया ने विमान उतारा था, लेकिन फिजिब्लीटी रिपोर्ट सही नहीं पाए जाने के कारण हवाई सेवाएं शुरू नहीं हो पाई। रन-वे विस्तार होने से यह उम्मीद जगी है कि सितंबर 2012 से सूना जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू होगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट स्टाफ के लिए यहां पर क्वाटर्स की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही सीआईएसएफ के जवानों को भी सुविधा मिलेगी। जुब्बडहट्टी हवाई पट्टिका में अब ईंधन भरने में भी कोई दिक्कतें नहीं आएगी। पहली बार हिंदुस्तान पैट्रोलियम रि-फ्यूलिंग स्थापित करने को राजी हो गया है। यहां तक कि एयरपोर्ट के साथ ही जमीन दे दी गई। बताया जा रहा है कि इससे पहले यहां पर रि-फ्यूलिंग की सुविधा नहीं होने से हवाई सेवा कंपनियां भी आनाकानी करती आई है।
रंग लाने लगी मेजर मनकोटिया की महनत
प्रदेश में पर्यटन का विकास करने के लिए पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया की महनत रंग लाने लगी है। उन्होंने पिछले एक साल से जुब्बडहट्टी एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं शुरू करवाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष कई बार आवाज उठाई। यही वजह है कि मेजर मनकोटिया द्वारा बार-बार आवाज उठाने के बाद पहली अक्तूबर को जुब्बडहट्टी में विमान उतरने जा रहा है।
एयरपोर्ट में रन-वे का काम पूरा हो गया है, नागरिक उड्यन मंत्रालय व डीजीसीए के साथ मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पहली अक्तूबर को जुब्बउहट्टी एयरपोर्ट पर ट्रायल के लिए विमान उतारा जाएगा। हम चाहते हैं कि यहां से हवाई सेवाएं जल्द से जल्द शुरू हों।
मेजर विजह सिंह मनकोटिया, उपाध्यक्ष पर्यटन विकास बोर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here