शिमला : हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आज अधिसूचना जारी कर दी है लेकिन वहीं राजधानी शिमला और मंडी के धर्मपुर विकास खंड में चुनाव अभी नही होंगे। हाई कोर्ट द्वारा यहां होने वाले पंचायत चुनावों पर स्टे लगाया गया है जिसके चलते यहां चुनाव आयोग ने चुनाव न करवाने का फैसला लिया है। यहां पर 467 प्रधान पदों के लिए मतदान होना था। फिलहाल अगली घोषणा तक उम्मीदवारों को इंताज़र करना होगा।
प्रदेश के बाकी हिस्सों में तीन चरणों 17, 19 व 21 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। 23 जनवरी को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।