जिला कारदार संघ की बैठक एक जून को ठियोग में

0
1003

shimla devtas

जिला शिमला के विभिन्न ग्राम देवताओं के कारदारों की बैठक एक जून बुधवार को ठियोग के लक्ष्मीरायण मंदिर हॉल में आयोजित की जा रही है। जिला शिमला देव कारदार संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता मदन चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देव कारदारों की इस बैठक में देवठियों से संबन्धित विभिन्न मामलों पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में ठियोग सहित जिला शिमला की सभी प्रमुख देवठियों के प्रमुख कारदारों, देव समितियों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here