जिला शिमला के विभिन्न ग्राम देवताओं के कारदारों की बैठक एक जून बुधवार को ठियोग के लक्ष्मीरायण मंदिर हॉल में आयोजित की जा रही है। जिला शिमला देव कारदार संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता मदन चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देव कारदारों की इस बैठक में देवठियों से संबन्धित विभिन्न मामलों पर गहन विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में ठियोग सहित जिला शिमला की सभी प्रमुख देवठियों के प्रमुख कारदारों, देव समितियों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।