
शिमला। वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जमकर तारीफ की है। शिमला में मीडिया से बातचीत में शान्ता कुमार ने कहा कि जयराम ठाकुर ईमानदार व सुलझे हुए नेता हैं। वहीं, शान्ता कुमार ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। शान्ता ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल सरकार बहुत शानदार काम कर रही है। पर्यटन के क्षेत्र में नई पहल हुई है। वृद्धावस्था पेंशन की आयु सीमा 70 साल करने से हजारों लोगों को लाभ हुआ है। शान्ता ने कहा कि जयराम ठाकुर जमीन से जुड़े हुए सुलझे हुए नेता हैं। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में बेहतर काम कर रही है। वहीं, विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी दल हताशा में हैं। जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है।