चौपाल पुलिस थाना देेश के शीर्ष दस पुलिस थानों में शुमार

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी पुलिस विभाग को शुभकामनाएं

0
1166


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शिमला जिले के चोपाल पुलिस थाना को देश के शीर्ष दस पुलिस थानों में स्थान दिया है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुुुर ने डीजीपी शिमला संजय कुंडू व अन्य अधिकारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चौपाल पुलिस थाना को दस श्रेष्ठ थानों में शामिल करने का निर्णय अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपायों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जैसे मापदंडों के आधार पर किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय के रैंकिंग इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभिन्न मापदंडों के आधार पर देश के शीर्ष पुलिस थानों का चयन किया है। पुलिस थानों की उपलब्धि का आंकलन करते हुए मामलों के निपटान, मामलों की खोज, सामुदायिक पुलिस, बैक एंड वर्क और कानून व्यवस्था के रख-रखाव को भी पुलिस थानों की उपलब्धियों के मद्देनजर रखा गया।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष नई दिल्ली में नवंबर अथवा दिसंबर महीने के दौरान होने वाले सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी उपलब्धियों के बारे में एक छोटी प्रस्तुति देने के लिए देश के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले थानों के एसएचओ/प्रभारी को आमंत्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि वे अपना अच्छा काम जारी रखेंगे और हिमाचल को गौरवान्वित करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here