
चूड़धार में ताजा हिमपात, सिरमौर में मौसम ने ली करवट
बारिश व बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में सिरमौर
नाहन। मौसम की अचानक करवट के बाद सिरमौर जिला ठंड की चपेट में आ गया है। जिले के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश से सिरमौर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बीती रात जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में ताजा हिमपात हुआ। वीरवार सुबह भी चोटी पर बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। अब तक चूड़धार में तीन फीट तक बर्फबारी हो चुकी है। वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश से लोगों ने भी राहत की सांस ली है। बारिश व बर्फबारी से जहां किसानों व बागवानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। वहीं, फसलों के लिए भी बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में लोगों को सूखी ठंड से राहत मिली है। पिछले लंबे समय से लोग बारिश व बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे। तकरीबन तीन माह के बाद एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार जिले में बारिश व बर्फबारी हुई है।