सकारात्मक वैश्विक रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 1,232 रुपये की तेजी के साथ 45,000 रुपये के स्तर को लांघकर 45,581 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एमसीएक्स में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,232 रुपये अथवा 2.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,581 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 1,371 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,293 रुपये अथवा 2.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,760 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जिसमें 275 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार सिंगापुर में चांदी की कीमत 1.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 19.04 डॉलर प्रति औंस हो गई जो सितंबर 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है।