ग्रीष्मोत्सव में 7 जून को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन

0
801

अन्तर्राष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव-2016 में 7 जून, 2016 को आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयनित कलाकारों को जिला प्रशासन द्वारा मोबाईल एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है। इस संदर्भ में उन्हें दूरभाष द्वारा भी सूचना प्रदान कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि कलाकारों का यह चयन 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए किया गया है। चयनित कलाकार रिज मैदान पर बने मंच के ग्रीन रूम में 4.30 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि कार्तिक शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, अजय नेगी, रीना ठाकुर सिरमौर, इंदु राज कोटखाई, देव राज शर्मा, इंदु बाला सोलन, रौशनी शर्मा कुमारसेन, शीतल धीमान, दिवेश विकासनगर शिमला, साक्षी शर्मा, नरेंद्र निट्टू सिरमौर, विवेक नेगी, तारिक मलिक, नितिन तोमर, कविता किमटा, गुलाब सिंह, रंजना पंवर, केवल राम बाश्टा, बिमला शर्मा, कल्पना तोमर, जितेंद्र चौहान, लायक राम, केतन तोमर का चयन कर उन्हें 7 जून, 2016 को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here