
नाहन। गिरि नदी में अवैध खनन को लेकर रेणुका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। डीएसपी संगड़ाह की अगुवाई में पुलिस ने गिरि नदी में दबिश दी। इस दौरान अवैध खनन कर रहे 11 वाहनों के चालान कर एक लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया गया। छापेमारी के दौरान अवैध खननकारियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस महकमे ने एक सप्ताह के भीतर गिरि नदी में अवैध खनन पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ददाहू के समीप बहने वाली गिरि नदी में अवैध खनन का धंधा जोरों से चल रहा है। हालांकि, पुलिस कई बार कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है, लेकिन खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस की कार्रवाई से भी माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। लिहाजा, पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस दौरान नदी से अवैध खनन सामग्री ले जा रहे वाहन संचालकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 चालान कर एक लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।