
शिलाई: उपमंडल की हलां ग्राम पंचायत के गांव नाया के घास लेने गए एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय गोविंद सुबह मंझगाव जंगल मे पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो बाद ग्रामीण गोविंद की तलाश में जंगल की ओर गए जहां, वह गहरी खाई में पड़ा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे खाई से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।
एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।