कौलांवालाभूड़ में मृत हालत में मिले चार पक्षी

बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर क्षेत्र में मचा हड़कंप, वन विभाग व पशुपालन विभाग को किया ग्रामीणों ने सूचित

0
591

नाहन: नाहन तहसील के कौलांवालाभूड में चार पक्षी मृत हालत में मिले हैं। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। इन दिनों बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर लोगों में खौफ मचा है। लिहाजा, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पशुपालन विभाग को दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां जंगल में पक्षी मृत हालत में मिले।

बताया जा रहा है कि मृत हालत में मिले चार पक्षियों में दो वेवलर और दो ही रुफस स्ट्रीफाई हैं। उधर, वन अरण्यपाल बीएस राणा ने चार पक्षियों के मृत हालत में मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पक्षियों को दफनाया गया है। उहोंने कहा कि लोगों को बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। गौरतलब हो कि हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के चलते पशुुपालन व वन विभाग अलर्ट है। पिछले दो दिनों से माजरा, धौलाकुआं व पांवटा के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में कुछ कौवे मृत मिले है। इनको कब्जे में लेकर दफना दिया गया है। जबकि कौलावालांभूड इलाके में वन्य पक्षी जंगल वेवलर और रूफस स्ट्रीपाई मृत पाए गए। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। माजरा में कौवे के सैंपल लेकर जांच के लिए जालंधर भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here