कोविड की दोनों डोज लगवाने के बाद महिला चिकित्सक पॉजिटिव
सोलन में क्षेत्रीय अस्पताल की एक महिला चिकित्सक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वीरवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में इसका पता चला है। बताया जा रहा कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के तीन दिन बाद चिकित्सक की तबीयत खराब चल रही थी। जब हालत नाजुक होने लगी, तब डॉक्टर ने अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया। इसमें चिकित्सक पति पाई गई।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने कहा कि अस्पताल की एक चिकित्सक कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। चिकित्सक को होम आइसोलेट कर दिया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज भी लगाई जा चुकी हैं। चिकित्सक का कोरोना संक्रमित आना चिंताजनक है।