केंद्रीय मंत्री डॉ.जितेन्द्र सिंह एयर इंडिया के विमान से आज सुबह करीब आठ बजे भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे,यहां पर भाजपा पदाधिकारियों सहित सांसद राम स्वरूप शर्मा, जय राम ठाकुर गोबिन्द सिंह ठाकुर,प्रदेश महासचिव राम सिंह,वह प्रदेश सचिव पायल वैद्य ने उनका स्वागत किया,वहीं एसडीएम रोहित राठौर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे,इसके बाद राज्य मंत्री का काफिला परिधी गृह कुल्लू पहुंचा, डॉ०जितेन्द्र सिंह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला परिषद भवन में युवा सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां पर वे युवाओं के साथ बैठक करेंगे, और केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी भी देंगे।