
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में वन विभाग नाहन की टीम ने अवैध लकड़ी से भरी पिकअप बरामद करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि चालक अवैध लकड़ी को हरियाणा ले जाने की फिराक में था और वन विभाग की रेपिड रिस्पांस पेट्रोलिंग टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर दबोच लिया।
जांच के दौरान पिकअप चालक से लकड़ी के कागजात मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। वन विभाग ने नाहन-कालाअंब सड़क पर मैनथापल के समीप यह कार्रवाई अमल में लाई है। इस दौरान वन विभाग की टीम में वन रक्षक विशाल कुमार, बलबीर, विनोद कुमार व नायब सिंह मौजूद रहे। उधर, वन विभाग नाहन के सहायक अरण्यपाल ने गाड़ी में अवैध लकड़ी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम इस मामले में तफ्तीश कर रही है। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।