कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक युवती गंभीर

0
779

सोमवार शाम एक कार दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवती को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है। हादसा एपीजी विश्वविद्यालय रोड पर बेहलिया के समीप पेश आया। पुलिस के मुताबिक आईटेन कार नं. एचपी52ए-7731 का चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते कार बेहलिया स्कूल के ग्राउंट में जा गिरी।

दुर्घटनाग्रस्त कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक युवक ने आईजीएमसी में दम तोड़ा। मृतकों की शिनाख्त आकाश चौहान पुत्र आत्माराम निवासी मझगांव जिला शिमला व अभिषेक मेहरा पुत्र संजीव मेहरा निवासी जवाली जिला कांगड़ा जोकि एपीजी विश्वविद्यालय का छात्र था के रूप में हुई है। जबकि हादसे में एपीजी विश्वविद्यालय की छात्रा आंचल चौहान पुत्री पूर्ण सिंह निवासी सोलन गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here