शिमला
शिमला जिला के ठियोग में एक कार के खाई में गिरने से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है
शिमला जिला के ठियोग के तहत मत्याना-कंदरू सड़क पर बीती शाम को एक कार नंबर एचपी 95-1756 गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कुमारसैन के तहत पाउची गांव के चार लोग कंदरू में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। मत्याना से करीब 2 किलोमीटर आगे निरोही बाबा मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात के अंधेरे में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद बड़ी कठिनाई से घायलों को सड़क तक पहुंचाया। इस हादसे में सुंदरलाल शर्मा (70) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें सौरभ शर्मा, संतोष शर्मा, सुनील शर्मा शामिल है। घायलों को आईजीएमसी में इलाज के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस हादसों की जांच कर रही है।