मंत्रिमंडल की बैठक में 100 एमबीबीएस डाक्टरों के अलावा कई विभागों में नए पद भरने का फैसला हुआ। इनमें शहरी निकायों में 113 पद और पंचायती राज ट्रेनिंग में 33 पद मुख्य रूप से शामिल हैं। इसके अलावा लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती से कोषाधिकारियों के 7 पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की। हीरानगर में नव-निर्मित संप्रेक्षण गृह में आईसीपीएस मापदंडों के अनुरूप निर्धारित वेतन पर विभिन्न श्रेणियों के 9 पद सृजित करने तथा भरने की स्वीकृति भी दी गई।
सीधी भर्ती के माध्यम से खंड विकास अधिकारी के 6 पद भरने की मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वाइटल विंग में अनुबंध आधार पर कनिष्ट कार्यालय सहायकों (आईटी) के 4 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में अनुबंध आधार पर प्रबंधक (आईटी) के दो पद तथा उप-प्रबंधक (आईटी) के दो पद भरने की स्वीकृति प्रदान।
बैठक में महिला सशक्तिकरण राष्ट्रीय मिशन योजना के तहत महिलाओं के राज्य स्त्रोत केन्द्र के लिए 2 पद सृजित/भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सीधी भर्ती के माध्यम से 2 पद अधीक्षक (गृह) भरने को स्वीकृति प्रदान की।
बैठक में जनजातीय विकास विभाग में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। मंत्रिमण्डल ने एकीकृत बाल विकास सेवाओं में उप-निदेशक के एक पद को सृजित/भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में राज्य के प्रत्येक मण्डलीय आयुक्त के जिला न्यायवादी कार्यालय के लिए अनुबंध आधार पर कनिष्ट कार्यालय सहायक (आईटी) का एक पद तथा दैनिक भोगी आधार पर सेवादार का एक पद सृजित/भरने को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल ने मंडलीय बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा के कार्यालय में अनुबंध आधार पर एक पद आशुटंकक तथा एक पद चालक का भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिला के राजकीय महाविद्यालय खुंडियां में वरिष्ठ प्रवक्ता सहायक का एक पद तथा एक पद कनिष्ठ प्रवक्ता सहायक के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई। हिप्पा में सहायक लाईब्रेरियन के एक खाली पद को भरने और नगर परिषद पालमपुर में पंप ऑपरेटर के एक पद के सृजन को भी मंजूरी दी। मंत्रिमंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रदेश में आईसीपीएस के तहत चल रही राज्य बाल संरक्षण सोसायटी में दैनिक भोगी के आधार पर एक पद वाचमैन एवं सेवादार तथा अशंकालीन आधार पर एक पद सफाई कर्मचारी के सृजन व भरने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में टूटीकण्डी स्थित बाल आश्रम में एक पद नर्स, एक पद बावर्ची तथा अंशकालीन सफाई कर्मचारी का एक पद सृजित करने को मंजूरी प्रदान की।
खत्म होने वाली थी बैठक, तब पहुंचे कर्ण सिंह
सोमवार को कैबिनेट की बैठक जब 95वीं एजेंडा आइटम पर चर्चा कर रही थी, तब आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह बैठक में पहुंचे। यानी बैठक खत्म होने वाली थी। कर्ण सिंह ने कहा कि आयोग्य मेले के समापन के बाद होने वाली विभागीय बैठकों के कारण वह लेट हो गए।