राज्य स्तरीय कराटे चैंपयिनशिप में ठियोग के फागू स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड व एक सिलवर मैडल जीत कर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रौशन किया है। स्कूल के जमा दो कक्षा के छात्रा आरूषि राजटा और छात्र चेतन खेवरा ने एक- एक गोल्ड और जमा दो की ही छात्रा विशाली चंदेल ने इस प्रतियोगिता में सिलवर मैडल हासिल किया है। आरूषि का चयन दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
इस प्रतियोगिता में इसी स्कूल के पूर्व छात्रों ठियोग के ही गोविन्द खेवरा और शिवाली चंदेल ने भी 1-1 गोल्ड मैडल हासिल किया । यह प्रतियोगिता बैजनाथ कांगड़ा मे कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश की ओर से करवाई गई। स्कूल के प्रबंधक रमेश खाची, प्रधानाचार्य संतोष सहित सभी अध्यापकों ने इन सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है।