करसोग में सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत

0
1217

करसोग। उपमंडल करसोग के करसोग शिमला मार्ग के अलसिंडी के समीप तरौर के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुन्नी हॉस्पिटल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह मामला शुक्रवार सुबह का बताया जा रहा है जब एक एप्लाइड फ़ॉर टिप्पर तत्तापानी से चुराग की ओर गटका ले जा रहा था तो अचानक जमीन धंसने से टिप्पर गहरी खाई में लुढक गया। हादसा होते ही लोगों ने थाना करसोग में दुर्घटना की सूचना दी । पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी । मृतक की पहचान 47 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र रतन चंद गांव डांगो तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है ।

गौरतलब है कि तत्तापानी से करसोग सड़क मार्ग में लगातार सड़क हादसे होते रहते है लेकिन लोक निर्माण विभाग गहरी नींद सोया हुआ है सड़क किनारे न पैराफिट न पक्के दंगे ऐसे में हल्की सी चूक मौत को अंजाम दे देती है। लोगों ने पहले भी मीडिया के माध्यम से लोक निर्माण विभाग से सड़क किनारे पेराफिर की मांग उठाई है लेकिन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। स्थानीय निवासी जीत सिंह,नंदलाल वर्मा, डुमेश कुमार,कृष्ण लाल, तथा नरेश कुमार का कहना है कि शिमला-करसोग मार्ग खासकर तत्तापानी से करसोग की ओर जाने वाली सड़क एक तो बहुत अधिक तंग है दूसरा सड़क किनारे पैराफिट नहीं है जबकि इस सड़क पर ढांक किन्नौर की खतरनाख सड़कों जैसे है लोगों का कहना है कि हादसों की संख्या में कमी तभी संभव है अगर सड़क किनारे क्रैश बैरियर,पक्के दंगे और पैरापिट लगे हों। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस सड़क की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ।

बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सुन्नी हॉस्पिटल ले जाया गया है । डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here