
पांवटा साहिब: गिरिपार के बनौर में एक एल एंड टी मशीन के दुर्घटना ग्रस्त होने से 27 वर्षीय चालक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बनौर में सड़क बनाते समय मशीन अचानक पलट गई। इस हादसे में सुरेंद्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी चांदनी बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की सूचना लोगों ने सिंघपुरा पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंंची और घायल युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।