जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी इकाई ने आशा कुमारी के सीडबल्यूसी (कॉंग्रेस वर्किंग कमेटी) के सदस्य व पंजाब व हरियाणा इंचार्ज बनाए जाने पर उन्हे बधाई दी। जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भुजजा, पूर्व महापौर आदर्श सूद, प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्ता, अनिल बक्शी, महासचिव संजीव कुठियाला, राकेश कालिया, रवि राणा, हरजीत मंगा, पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कुमार, पूर्व पार्षद जितेंद्रे चौधरी व समस्त पदाधिकारियों ने कॉंग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया है।
जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भुजजा ने कहा की यह कांग्रेस हाईकमान का सही समय पर सही दिशा मे लिया गया कदम है जिस से संगठन मजबूत होगा। आशा कुमारी एक बेहतरीन नेत्री है उनके राजनीतिक अनुभव से निश्चित तौर पर पंजाब व हरियाणा मे संगठन को लाभ होगा, कॉंग्रेस वर्किंग कमेटी मे महिला नेत्री का सदस्य बनाए जाने से हिमाचल की महिलाओ की संगठन मे भागेदारी और बढ़ेगी, ये सही समय पर सही निर्णय है जिस के लिए जिला कॉंग्रेस कमेटी शिमला शहरी सोनिया गांधी का आभार व धन्यवाद करती है।