आयुष मिशन के तहत चौपाल क्षेत्र में तीन दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आज कुपवी में संपन्न हुआ। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. धर्मिला चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के तहत 1372 रोगियों का उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान रक्त, शुगर व एनीमिया की जांच निशुल्क की गई तथा रोगियों को निशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा के विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा शिविर में रोगियों की जांच की गई।