आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आज बचत भवन में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) श्री जीसी नेगी ने उपायुक्त कार्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
श्री जीसी नेगी ने कहा कि,
हमें सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करना चाहिए। मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने के लिए दृढ़ प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली तथा विघटनकारी शक्तियों का सामना करना चाहिए तथा समाज में विकास के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।