अमिताभ बच्‍चन ‘गिव ईट अप’ अभियान में शामिल हुए

0
939

Amitabh Bachan

प्रसिद्ध फिल्‍म अभिनेता श्री अमिताभ बच्‍चन ‘’गिव ईट अप’’ अभियान में शामिल हो गए हैं। उनके इस कदम की सराहना करते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि श्री बच्‍चन के इस नेक कदम से निश्‍चित ही कई लोगों को ‘’गिव ईट अप’’ अभियान से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। यह अभियान करोड़ों गरीबों के घरों के लिए स्‍वच्‍छ ईंधन (एलपीजी) उपलब्‍ध कराकर उनके चेहरों पर मुस्‍कान लाने के लिए समर्पित है। 27 मार्च, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आग्रह के बाद से अब तक 30 लाख से अधिक लोगों ने अपनी एलपीजी सब्‍सिडी छोड़ दी है। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी वायदा किया कि इस प्रयास से बचाए गए धन का उपयोग गरीबों को एलपीजी कनेक्‍शन देने में किया जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान भी ‘गिव ईट अप’ अभियान के बारे में चर्चा की थी। उन्‍होंने कहा था कि ‘लाखों परिवारों ने अपनी गैस सब्‍सिडी छोड़ दी है। वे अमीर लोग नहीं हैं। यह एक मूक क्रांति है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here