अनुराग सिंह ठाकुर का हिमाचल दौरा 27 से

0
1298

अजय शर्मा हमीरपुर। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर 27 फरवरी से एक मार्च तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार अनुराग सिंह ठाकुर 27 फरवरी को सुबह गगल हवाई अड्डे पर उतरेंगे और उसके तुरंत बाद हमीरपुर रवाना होंगे।
इस दिन वह कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 28 फरवरी को वह जिला ऊना में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दोबारा हमीरपुर लौटेंगे। एक मार्च को वह सुबह 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। दोपहर बाद वह पालमपुर रवाना होंगे और वहां सीएसआईआर के हिमालयन जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 2 मार्च को वह सुबह गगल हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

अनुराग ठाकुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here